Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2012

तेरा सफ़र , तेरी मंज़िल..

जिस राह पे तू चलता है राही, कभी उसकी मंज़िल को पेहचाना है तूने जहाँ तक तेरी नज़र जाती है, बस वहीँ तक का सफ़र नहीं है तेरा वो जो अनदेखा छिपा है उस मोड़ की आड़ में, उसकी भनक भी नहीं तुझे फिर कैसे तू केहता है " मैं जानता हूँ कहाँ मेरी मंज़िल है" कभी सिर्फ धूप में चला तो कभी शीतल छाओं में कभी दोस्तों के संग मस्ती में तो कभी अकेले अपनी तन्हाई में कभी मेहबूबा की मुहोब्बत में डूबा तो कभी अपने गमों के सागर में पर चाह के भी रुक़ न सका तू, चाह के भी मुड़ न सका तू जिसे तूने मंज़िल समझा वो तो बस एक पड़ाव निकला लाख कोशिश की तूने पर उस पड़ाव पर डेरा ना डाल सका वो सब जो तुझे प्यारे थे पीछे छूट गए , चाह के भी तू उनकी राह पे चल ना सका नए लोगों से नए रिश्तों से बंधता टूटता चला, अपने आपको डून्ड़ता चला तू मुसाफिर है तो ये क्यूँ नहीं मानता की जो राह में तुझे मिले उनका कोई भरोसा नहीं जिस राह पे जिस मौसम में तू चल रहा है वो भी बदल जायेंगे जब तू अपनी मंज़िल पे पहुंचेगा तो पता नहीं किसे संग पायेगा. जिस दिन तू मानेगा की सिर्फ चलना तेरा काम है जिस दिन आने व

वो खोया हुआ रंग लौटा दो ...

पानी के कुछ छींटें गिरी मेरे पलकों पे नज़र उठा के देखा आसमान  कि  ओर तो काले बादल एक दूसरे से ठकरा कर गरज रहे थे मानो जैसे मेरा उपहास कर रहे थे ।। हाँ, और क्यूँ ना करें जब ये चंचल हवा मुझे छेड़ने से नहीं थकती जब चाँद अपने सितारों के संग हर रात मंद मंद मुस्काये तो भला बादल और बारिश क्यूँ कतराए ।। वक़्त भी कैसे सबका रंग बदलता है जब अपने संग थे, तो यही बादल का गरजना सुरमई संगीत सा लगता और बारिश में भीगना जैसे हर दिन होली खेलना हवा का झोंका जैसे खुशियों की खुशबू फैलाती थी चाँद अपनी चांदिनी टपकाता रात के अँधेरे में और सितारे जैसे मेरे जगमगाते सपनों की दास्ताँ सुनाते ।। कैसे अब सब कुछ बदल गया क्यूँ अब ऐसे चुब्ने लगे है वो सब जो पेहले मेरी हंसी थी क्या इनकी नियत बिगड़ गयी या फिर मेरे नज़रिए में ही भेद आ गया।। वक़्त तूने कैसे सबका रंग बदल दिया ना वो अपने रहे, ना ये चाँद सितारे बरसात मेरे साथी रहे वक़्त हो सके तो फिर से इनका रंग बदल दे तू हो सके तो मुझे वो पानी की होली लौटा दो वो चांदनी की ठंडक , वो जगमगाते सपने लौटा दो मेरे अपने ना सही, पर वो एहसास लौटा दो वक़्त