Busy Life!! - Statue in Vail, CO. |
ज़िंदगी के दौड़ में कहीं पीछे ना छूट जाये
इस डर से भागते रेह्ते हैं सभी
मुझसे केहते है मैं भी जुड़ जाऊं इनके साथ
पर ये नहीं मेरा दौड़, ये नहीं मेरी ज़िंदगी।।
कैसे मुम्किन है कि सबकी ज़िंदगी एक सा हो
कैसे ज़माना लिखता है नियम एक सा
कैसे भीड़ में खो जाने की सीख देते है
नहीं बनना मुझे भीड़ का हिस्सा, नहीं ऐसी मेरी ज़िंदगी ।।
किसी के शौक के लिए नहीं मरना मुझे
नहीं अपने अरमानो का गला घोंट कर मुस्कुराना
किसी और के वक़्त का डायरा नहीं तय करेगा मेरी मंज़िल
नहीं वो मेरा मकाम, नहीं वो मेरी ज़िन्दगी।।
चुनना है मुझे अपना रास्ता ज़िन्दगी के हर दोराहे पर
सीखना है मुझे अपनी गलतियों से
तजुर्बा होगा मेरा अपनी ज़िन्दगी से ना कि किसी और के
ऐसे बढ़ेंगे मेरे कदम, होगी ऐसी मेरी ज़िंदगी ।।
-सरिता
दिनांक -११ जून २०१५.
इस डर से भागते रेह्ते हैं सभी
मुझसे केहते है मैं भी जुड़ जाऊं इनके साथ
पर ये नहीं मेरा दौड़, ये नहीं मेरी ज़िंदगी।।
कैसे मुम्किन है कि सबकी ज़िंदगी एक सा हो
कैसे ज़माना लिखता है नियम एक सा
कैसे भीड़ में खो जाने की सीख देते है
नहीं बनना मुझे भीड़ का हिस्सा, नहीं ऐसी मेरी ज़िंदगी ।।
किसी के शौक के लिए नहीं मरना मुझे
नहीं अपने अरमानो का गला घोंट कर मुस्कुराना
किसी और के वक़्त का डायरा नहीं तय करेगा मेरी मंज़िल
नहीं वो मेरा मकाम, नहीं वो मेरी ज़िन्दगी।।
चुनना है मुझे अपना रास्ता ज़िन्दगी के हर दोराहे पर
सीखना है मुझे अपनी गलतियों से
तजुर्बा होगा मेरा अपनी ज़िन्दगी से ना कि किसी और के
ऐसे बढ़ेंगे मेरे कदम, होगी ऐसी मेरी ज़िंदगी ।।
-सरिता
दिनांक -११ जून २०१५.
Comments
Post a Comment