वफ़ा करके देखा दिल को टूटते हुए
बिखरे टुकड़ों को जोड़ा फिर बेवफाई से
इस वफादारी के खेल में हार कर रह गए
वो चंद अधूरे अरमान ज़िन्दगी के
यादों के सिलवटों में खो गए
हर वो किस्से हमारी वफ़ा के
रहेगी तो बस बेवफाई की कहानी
और वो टूटे वादों का कारवां
बस उसी दामन से कुछ यादें चुनते चले
जीवन के कुछ हसीन पल समेटते चले
वफ़ा से बेवफाई का जश्न मनाते चले
ज़िन्दगी का जाम पीते पिलाते चले...
-सरिता
Dated - 3rd Dec 2015
बिखरे टुकड़ों को जोड़ा फिर बेवफाई से
इस वफादारी के खेल में हार कर रह गए
वो चंद अधूरे अरमान ज़िन्दगी के
यादों के सिलवटों में खो गए
हर वो किस्से हमारी वफ़ा के
रहेगी तो बस बेवफाई की कहानी
और वो टूटे वादों का कारवां
बस उसी दामन से कुछ यादें चुनते चले
जीवन के कुछ हसीन पल समेटते चले
वफ़ा से बेवफाई का जश्न मनाते चले
ज़िन्दगी का जाम पीते पिलाते चले...
-सरिता
Dated - 3rd Dec 2015
Comments
Post a Comment