आपकी ख़ामोशी की लहरों में डूबने दे हमें
लफ़्ज़ों में खो जाने के लिए तो पूरी दुनिया है आपके पास
एहमकाना हरकत ही चाहे समझ लें ज़माना इसे
तोहमत तब भी लगी थी जब हमारे अश्कों में आप घुले थे
एक इलज़ाम आज और सही,
मुहोब्बत में आबाद ना सही तो बदनाम ही हो जाने दीजिये हमें !
-सरिता
Dated - 13th Sep 2016
लफ़्ज़ों में खो जाने के लिए तो पूरी दुनिया है आपके पास
एहमकाना हरकत ही चाहे समझ लें ज़माना इसे
तोहमत तब भी लगी थी जब हमारे अश्कों में आप घुले थे
एक इलज़ाम आज और सही,
मुहोब्बत में आबाद ना सही तो बदनाम ही हो जाने दीजिये हमें !
-सरिता
Dated - 13th Sep 2016
Comments
Post a Comment